गैंगस्टर फहीम खान के भाई सानू खान उर्फ नसीम खान के आवेदन पर बैंकमोड़ थाना की पुलिस ने प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान, गॉडवीन खान के अलावा अफरीदी रजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नसीम ने पुलिस को बताया कि इन्हीं के इशारे पर उसकी हत्या के लिए शारिक और शाहीद ने उस पर गोली चलायी. इधर पुलिस ने भूली ट्रेनिंग स्कूल के निकट रहने वाला शारिक को उठाया है. उससे थाना में पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार शारिक इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं कर रहा है. दूसरी ओर पुलिस इस मामले में वासेपुर निवासी शाहीद की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की.
अब तक नहीं मिला खोखा, अन्य बिंदुओं पर भी जांच :
घटनास्थल से पुलिस को अभी तक गोली खोखा नहीं मिला है. मामले में पुलिस ने आसपास के दुकानदार और उस समय वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. वहीं सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस को कोई गलत गतिविधि नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पता लगा रही है कि वहां सही में गोली चली थी या नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है