हाउसिंग कॉलोनी में तीन दिसंबर से सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा. इसे लेकर सोमवार को एट लेन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अविनाश पांडेय ने बताया कि श्री सतगुरू बधाई भवन अयोध्या से आये कथा वाचक महाराज महंत राजीव लोचन शरण व्यास गद्दी से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे. कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से हरि इच्छा तक होगी. 10 दिसंबर को हवन पूर्णाहुति के साथ कथा धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. मौके पर श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अरविंद शाही, मनीष रंजन, विवेक सिन्हा, शिल्पी, भारती दुबे, सोनी वर्मा व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
चार दिसंबर को होगा विरोध प्रदर्शन :
आरएसएस की ओर से चार दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर आहूत विरोध प्रदर्शन में महंत राजीव लोचन शरण महाराज भी शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा.मौके पर महंत राजीव लोचन शरण ने कहा कि भागवत कथा मुक्ति का मार्ग है. 84 लाख योनि से गुजरने के बाद मानव जीवन मिलता है. मानव जीवन जीने के लिए सतमार्ग अपनाना जरूरी है. बंगला देश में हिंदुओं की दुर्गति पर उन्होंने कहा कि सभी धर्म का मूल सनातन हिंदू धर्म है. मौजूदा समय में हिंदुओं को जागने की जरूरत है. अभी भी समय है, जागें और संगठित हों. जब जब धर्म पर संस्कृति पर कुठाराघात होता है, तब-तब धर्म के रक्षार्थ प्रभु का प्राकट्य होता है. जब धर्म ही नहीं बचेगा, तो देश कहां रहेगा. जात पांत में न बंटे सब हिंदू हैं, सनातनी हैं, ऐसी सोच रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है