सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवजात बच्चे को फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मां ने ही अपने चार माह के पुत्र को रात के अंधेरे में जलकुंभी में फेंक दिया. बच्चा को ग्रामीणों ने देखा. परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि दो दिन पूर्व ही मां ने बच्चे को गायब किया था. परिजन खोजबीन में जुटे थे. परिजनों ने सोमवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्चे का जीभ कटा था. चर्चा है कि मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. कहीं मां ने अपने पुत्र का जीभ काट कर मृत अवस्था में उसे फेंक दिया हो. मां पूछने पर कि पुत्र को कहां रखा है, नहीं बता रही थी. जब शव बरामद हुआ, तो मां बस इतना ही कहती रही की मर गया था. इसलिए फेंक दिया. हालांकि घटना के बाद लोगो में कई तरह की चर्चा है.
विधायक के आरोप का नवगछिया एसपी ने सोशल मीडिया पर खंडन किया
जदयू जिला सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल के लगाये आरोप का नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने सोशल मीडिया पर खंडन किया है. आरोप एसपी जनता से मिलते नहीं है तथा आम जनों की परेशानियों को नहीं सुना जाता है. रंगरा थाना में घटित महिला हत्याकांड मामलों को दबा दिया गया. उस मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया. किसी का फोन नहीं उठाते हैं. इसका पुलिस अधीक्षक ने जवाब दिया कि एसपी कार्यालय कक्ष में निरंतर जन सुनवाई होती है, जिसका फोटो नवगछिया पुलिस के सोशल मीडिया साइट पर अपलोड है. रंगरा थाना में महिला की हत्या मामलों में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित व थानाध्यक्ष रंगरा थाना को पुलिस केंद्र नवगछिया वापस किया गया. फोन नहीं उठाने या जनता से नहीं मिलने जैसी शिकायत किसी आम जनता या वरीय पदाधिकारी के द्वारा किसी भी माध्यम से नहीं मिली है. हाल ही में विधायक ने फोन कर परबत्ता व रंगरा थाना में अपने भूमि विवाद के मामलों से अवगत कराया. एसपी के निर्देशन में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा अपने अंगरक्षक से संबंधित शिकायत की, जिसका निष्पादन किया गया. फिर भी विधायक के पास कोई प्रमाण है, तो सार्वजनिक करें अन्यथा नवगछिया पुलिस का इस साल उपलब्धी भरा रहा है. टॉप टेन में 10 गिरफ्तारी , हत्या-41, लूट-18, डकैती-पांच, चोरी-60, 6 अन्य 1284. 68 हथियार बरामद किया, गोली 271 बरामद किया, अपहृत 49 को बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है