15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता, गया समेत चार शहरों से स्पाइसजेट की हज फ्लाइट

घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट अगले वर्ष गया, कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर से हज की उड़ानें संचालित करेगी.

100 से अधिक विशेष उड़ानों का होगा संचालन

15,500 यात्रियों को हज पर ले जायेगी कंपनी

एजेंसियां, मुंबई

घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट अगले वर्ष गया, कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर से हज की उड़ानें संचालित करेगी. कंपनी ने इन चार प्रमुख शहरों से हज के लिए उड़ानें संचालित करने का अधिकार हासिल कर लिया है. कंपनी इसके लिए 100 से अधिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी. स्पाइसजेट के सीएफओ देबोजो महर्षि ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस साल 13,000 हजयात्रियों को ले जाने वाली स्पाइसजेट अगले वर्ष 15,500 तीर्थयात्रियों को हजयात्रा पर ले जाने की उम्मीद कर रही है. बता दें कि अगले साल हजयात्री भारत से 29 अप्रैल से 30 मई के बीच सऊदी जायेंगे. भारतीय हज कमेटी ने लॉटरी के जरिये अगले साल हज पर जाने वाले कुल 1,22,518 नागरिकों का चयन किया है. 65 साल या उससे अधिक उम्र के 14,728 हाजियों और बिना ‘मेहरम’ (पुरुष साथी) वाली 3,717 महिलाओं का चयन लॉटरी के बिना किया गया है.स्पाइसजेट को 2025 में हज परिचालनों से 185 करोड़ रुपये अर्जित करने की उम्मीद है. कंपनी के सीएफओ देबोजो महर्षि ने कहा कि स्पाइसजेट के लिए हज एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत रहा है. हम एक यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें