16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ के कृषि यंत्र की खरीद पर किसानों को 3.69 करोड़ मिला अनुदान

पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का सोमवार को समापन हो गया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी और कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों और विभागीय पदाधिकारियों के बीच प्रमाण-पत्र और मोमेन्टो प्रदान किया.

कृषि यांत्रिकीकरण मेले का समापन राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के समापन में किसानों समेत 59 हजार लोग पहुंचे संवाददाता, पटना पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का सोमवार को समापन हो गया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी और कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों और विभागीय पदाधिकारियों के बीच प्रमाण-पत्र और मोमेन्टो प्रदान किया. 57 कृषि यंत्रों एवं 12 कृषि यंत्र बैंकों के लिए 127.90 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. कुल चार दिनों में 495 कृषि यंत्रों के क्रय एवं 21 कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 3.69 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया गया. इन यंत्रों का बाजार मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपये है. मेले में 75 हजार से अधिक किसानों और आमजनों ने भ्रमण किया. पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल तथा सहरसा जिले के 2275 किसान पहुंचे. किसान के बिना खाद्यान्न सुरक्षा की बात नहीं कर सकते: डॉ विजयलक्ष्मी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा कि मुझे कृषि से लगाव हमेशा से रहा है. कृषि एवं किसान के बिना हम खाद्यान्न सुरक्षा की बात नहीं कर सकते हैं. कृषि विभाग तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग साथ-साथ चलने वाला एवं एक-दूसरे के पूरक है. यंत्रों के प्रत्यक्ष के लिए मिलेगा प्रशिक्षण: कृषि सचिव कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि 200 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान कृषि यांत्रिकीकरण योजना के माध्यम से किसानों को दिया जाता है. एक समिति का गठन कर नये-नये उपकरणों को कृषि यांत्रिकीकरण योजना में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर पर फसलों की प्रत्यक्षण की तरह कृषि यंत्रों का भी प्रत्यक्षण करने की बात कही. इसके लिए आत्मा योजना से एटीएम और बीटीएम को प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम को कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर अपर सचिव शैलेंद्र कुमार, कल्पना कुमारी, निदेशक, बामेती धनंजय पति त्रिपाठी, यांत्रिकीकरण नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें