Muzaffarpur News: बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक कर्मचारी को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी ब्लॉक से पकड़ा गया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम जसपाल कुमार बताया जा रहा है. राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने उसके आवास पर भी छापा मारा. विजिलेंस की टीम राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को अपने साथ ले गई है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. विजिलेंस टीम की कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
दाखिल खारिज के नाम पर मांगी रिश्वत
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दाखिल खारिज करने के नाम पर राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. निगरानी विभाग ने अपने स्तर से इसका पता किया. जांच करने पर मामले में रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी. विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर राजस्व कर्मचारी को अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई.
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: कोहरे ने बढ़ाई सिहरन, दिन में धूप से राहत, जानिए कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
सीओ को भी किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मी के पटना स्थित आवास पर भी विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें, कुछ महीने पहले निगरानी विभाग ने कुढ़नी ब्लॉक के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.