Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसने एडवांस बुकिंग में नया रिकॉर्ड बनाकर पहले ही धूम मचाना शुरू कर दिया है. यह फिल्म कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और के.जी.एफ.: चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बुकमायशो पर सबसे तेजी से 1 मिलियन से अधिक टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है.
पुष्पा 2 पहले दिन इतनी कर सकती है कमाई
पुष्पा 2 द रूल को बंगाली सहित छह भाषाओं में 2डी, 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल दुनिया भर में अपने ओपनिंग डे पर 300 के करीब कमाई कर सकती है. 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ प्री-सेल दर्ज की है.
पुष्पा 2 ने किस राज्य में कितनी की है कमाई
पुष्पा 2 की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कमाई- 75 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट में कमाई- 55 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 की कर्नाटक में कमाई- 10 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 की तमिलनाडु में कमाई- 12 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 की केरल में कमाई- 5 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 की विदेश में कमाई- 7 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन अनुमान- 227 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बारे में
अल्लू अर्जुन ने फिल्म में पुष्प राज की भूमिका निभाई, जो अपनी बुद्धि और आत्मविश्वास के साथ बाधाओं से लड़ते हुए लाल चंदन तस्करी रैकेट का नेता बन गया. बनवार सिंह शेखावत (फहद फासिल), जो बड़े पैमाने पर तस्करी की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए आता है और पुष्पा राज को पकड़ता है. श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) के साथ उनकी शादी हो गई है. सुकुमार की ओर से लिखित और निर्देशित, फिल्म श्रीकांत विस्सा की ओर से सह-लिखित थी.
Also Read- Pushpa 2 Star Cast Fees: कमाई के मामले में टॉप 1 पर पहुंचे अल्लू अर्जुन, रश्मिका को मिली इतनी फीस