Stock Market FAQ: क्या आप किसी कंपनी के शेयर में पैसा लगाते हैं या लगाने का प्लान बना रहे हैं? बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर तो आप किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगा देंगे, लेकिन शेयर बाजार को समझ नहीं पाएंगे. शेयर बाजार से संबंधित आपके दिमाग में कई कठिन सवाल कौंधते रहेंगे और आपके विशेषज्ञ आपको बरगलाते रहेंगे. शेयर बाजार से संबंधित सैकड़ों ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब मठाधीश बने बैठे कई विशेषज्ञों को भी पता नहीं होता. यहां पर हम आपके लिए शेयर बाजार से संबंधित कुछ ऐसे जटिल सवालों का आसान शब्दों में जवाब पेश कर रहे हैं. इन्हें जानने के बाद स्टॉक मार्केट के खिलाड़ी के भी मुंह से ‘आंय’ शब्द निकल जाएगा.
शेयर क्या है?
मुख्य रूप से शेयर बांटने की एक प्रक्रिया है. आर्थिक बाजार के हिसाब से कहा जाए, तो शेयर किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाने का एक तरीका है. किसी कंपनी का शेयर खरीदने का अर्थ यह होता है कि वह उस कंपनी का आंशिक हिस्सेदार या मालिक बनने जा रहा है.
भारत में शेयर कितने प्रकार के होते हैं?
आम भाषा में केवल इक्विटी शेयर को ही शेयर कहा जाता है, लेकिन भारत में निवेशकों को शेयरों के दो विकल्प उपलब्ध हैं. इनमें इक्विटी शेयर और प्रीफरेंस शेयर शामिल हैं.
शेयर होल्डर या शेयरधारक किसे कहते हैं?
कोई भी व्यक्ति या संस्था का साधारण शेयर या प्रिफरेंस शेयर पर मालिकाना हक होता है, वह शेयर होल्डर कहलाता है. शेयरों के मालिकाना सबूत के तौर पर शेयर सर्टिफिकेट भी जारी किए जाते हैं.
सेंसेक्स को संवेदी सूचकांक क्यों कहा जाता है?
सेंसेक्स मूल्य आधारित सूचकांक है. इसकी गणना फ्री फ्लो कैपिटलाइजेंशन प्रक्रिया के आधार पर होती है. सेंसेक्स को संवेदी सूचकांक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि सेंसेक्स का मतलब ‘स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स’ (शेयर विनिमय संवेदी सूचकांक) होता है. यह निवेशकों की संवेदना या धारणा से चलता है. चूंकि, इसमें निवेशकों की संवेदना जुड़ी है, इसीलिए इसे संवेदी सूचकांक कहा जाता है.
गिफ्ट निफ्टी क्या है?
गिफ्ट निफ्टी भारतीय शेयर बाजार सूचकांक डेरिवेटिव प्रोडक्ट है, जो एनएसएई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 के संकेतक के तौर पर काम करता है.
सूचकांक या इंडेक्स क्या है?
सूचकांक या इंडेक्स एक संख्या है, जो एक ग्रुप की कीमतों में समय के साथ आए बदलावों का आकलन करने के बाद प्रदर्शित करती है. किसी सेक्टर या ग्रुप में समय के साथ आए बदलावों को इंडेक्स के माध्यम से समझना आसान हो जाता है.
प्राथमिक बाजार अथवा प्राइमरी मार्केट क्या है?
प्राथमिक बाजार वह जगह है, जहां सिक्योरिटीज यानी प्रतिभूतियों को अस्तित्व में लाया जाता है. जब कोई कंपनी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नए शेयर या डिबेंचर जारी करके सीधे निवेशकों से धन जुटाती है, तो वह प्राथमिक बाजार का इस्तेमाल करती है. प्राथमिक बाजार में कंपनियां धन जुटाने के लिए आईपीओ के जरिए निवेशकों के लिए नया शेयर जारी करती है.
सेकंडरी मार्केट या द्वितीयक बाजार क्या है?
सेकंडरी मार्केट वह स्थान है, जहां विभिन्न कंपनियों की ओर से पहले से जारी किए गए शेयर, डिबेंचर या अन्य सिक्योरिटीज का लेनदेन किया जाता है.
कैपिटल इश्यू किसे कहते हैं?
जब कोई कंपनी पूंजी जुटाने के लिए शेयर जारी करती है, तो उसे कैपिटल इश्यू कहते हैं.
प्रीमियम इश्यू क्या है?
जब कोई कंपनी नए शेयरों की कीमत उसकी फेस वैल्यू से ऊपर रखकर जारी करती है, तो उसे प्राइमरी इश्यू कहते हैं.
इसे भी पढ़ें: सिगरेट के छल्ले उड़ाना और कोल्ड ड्रिंक्स गटकना पड़ेगा महंगा, मंत्री समूह ने की सिफारिश
इसे भी पढ़ें: विप्रो ने शेयरधारकों को क्रिसमस गिफ्ट में दिया बोनस, आज उसका रिकॉर्ड डेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.