बुंडू.
बुंडू बार एसोसिएशन ने बार भवन में मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संविधान दिवस मनाया. एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान के रक्षा करने और न्याय करने का संकल्प लिया. झारखंड आंदोलनकारी ललित कुमार महतो ने संविधान की रक्षा करना और समाज में न्याय स्थापित करने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवशंकर महतो ने कहा कि संविधान की रक्षा और लोगों के न्याय के लिए अधिवक्ता अपने परिवार को जोखिम में डालकर हमेशा खड़ा रहता है. कई अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा कानून स्वास्थ्य सेवा, बीमा सुविधा की व्यवस्था लागू होनी चाहिए. मौके पर अध्यक्ष रामचरण महतो, रितेश जायसवाल, दुर्गा प्रसाद राय, विमल कुमार, अनुप कुमार जायसवाल, मनोज चौधरी, बासुदेव प्रमाणिक, गौरी प्रसाद सिंनहा, विशेश्वर प्रसाद, राजेंद्र महतो, उत्तम भट्टाचार्य,, दिनेश कोइरी, प्रफुल्ल सिह मुंडा, सूरज लाल मुंडा, दुर्योधन महतो, कल्पना राव, नेहा कुमारी देवी, परमेश्वर महतो, सनातन महतो, कालीपत महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है