16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet Meeting: पटना में खुलेगा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, बिहार सरकार ने लीज पर दी जमीन

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 03 दिसंबर दिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तमाम विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इन सभी प्रस्तावों में से एक पटना में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल खोलने पर मुहर लगी है. अब शंकर नेत्रालय फाउंडेशन पटना में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल खोलेगा.

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास 1.60 एकड़ जमीन शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया को 99 साल के लीज पर देने का फैसला किया है. अब यहां पर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल बनेगा. इसके लिए नीतीश कुमार की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इस सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल में 2.5 लाख रुपये से कम आय वाले मरीजों का मुफ्त इलाज होगा.

सिर्फ एक रुपये में मिलेंगे टोकट

इसके लिए सिर्फ 1 रुपये की टोकन राशि ली जाएगी. इसके बदले में, फाउंडेशन लोगों को मुफ्त में आंखों का इलाज मुहैया कराएगा. अन्य मरीज को सब्सिडी भी दी जाएगी. ‘शंकर नेत्रालय’ की ओर से कैंप भी लगाया जाएगा. यह कदम राज्य में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा. बतादें कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र मेंअअनेक संस्थानों द्वारा अस्पतालों में शिविर के माध्यम से नेत्र रोगियों का ईलाज बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण पर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत

पटना में मिलेगा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का लाभ

कैबिनेट की बैठक में शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया, कोयम्बटूर से प्राप्त बिहार राज्य अन्तर्गत विश्वस्तरीय अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल की स्थापना के अनुरोध की समीक्षा की गयी. शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया द्वारा अन्य राज्यों की तरह बिहार की राजधानी पटना में भी अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल स्थापित करने के लिए बिहार सरकार ने उसके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके लिए बिहार सरकार ने 99 साल के लिए लीज पर जमीन दी है. अब पटना में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल खुलने से राज्य के बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें