रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. सुनियोजित अपराध को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर चिन्हित अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों में पुलिस का भय जरूरी है. अवैध खनन और साइबर क्राइम पर लगाम लगाना जरूरी है. इस दिशा में सख्त कदम उठाएं. वे मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आला अफसरों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.
अवैध माइनिंग पर बनाएं स्पेशल एक्शन प्लान
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड में अवैध माइनिंग पर हर हाल में रोक लगाएं. अवैध माइनिंग की वजह से राज्य की छवि धूमिल होती है. नदियों से अवैध बालू उठाव पर भी रोक लगाएं. इससे नदियों का अस्तित्व खतरे में है. अब नदियों से बालू की जगह मिट्टी भी उठाई जा रही है. अवैध माइनिंग पर विशेष कार्य योजना बनाकर रोक लगाएं.
साइबर अपराध पर रोक के लिए तैयार करें स्ट्रॉन्ग सेटअप
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि साइबर अपराध पर रोक लगाना चुनौती बन गयी है. मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस अधिकारियों ने झारखंड साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर स्थापित करने की जरूरत बतायी. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि साइबर अपराध से निबटने के लिए स्ट्रॉन्ग सेटअप तैयार करें. जल्द से जल्द टेक्निकल सेल का गठन कर टेक्निकल ऑफिसर की तैनाती करें. आधुनिक तकनीक का उपयोग कर साइबर अपराध को कम किया जा सकता है. पुलिस पदाधिकारियों ने सीएम को बताया कि ‘प्रतिबिंब एप्प’ के जरिए 330 साइबर अपराधियों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है. 1281 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 3493 सिम कार्ड एवं 2524 मोबाइल जब्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने नशे पर नकेल और अफीम की खेती पर रोक के लिए कड़े कदम उठाने को कहा.
बैठक में ये आला अधिकारी थे मौजूद
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव (गृह विभाग) वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस हाउसिंग के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह, डीजी हेड क्वार्टर आरके मल्लिक, डीजी होमगार्ड अनिल पालटा, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज, आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज, आईजी कारा सुदर्शन मंडल, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, एसपी एटीएस ऋषभ सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.