Bhagalpur News: भागलपुर के तातारपुर थाना भवन से महज चंद मीटर की दूरी पर झपटमारों ने एक छात्र का मोबाइल छीन लिया. मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन झपटमारों के चेहरे साफ नहीं मिले. इसके बाद आवेदक को केस दर्ज कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि मामला वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद आखिरकार पुलिस को मामले में केस दर्ज करना पड़ा.
हाथ से मोबाइल छिन कर हुए फरार
तातारपुर थाने पहुंची पूर्णिया जिले के रूपौली निवासी उपासना कुमारी ने बताया कि वह भागलपुर में रहकर पढ़ाई करती है. सोमवार की शाम वह सराय चौक से पैदल विश्वविद्यालय की ओर जा रही थी. इसी दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आया और वह बात करने लगी. जैसे ही वह तातारपुर थाना भवन पार कर गई, पीछे से बाइक सवार दो लोग आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए.
CCTV से नहीं हो सकी अपराधियों की पहचान
घटना के बाद युवती तुरंत तातारपुर थाने पहुंची और मौखिक शिकायत दर्ज कराई. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. लेकिन बाइक सवार अपराधियों का चेहरा साफ नहीं दिख पाया. पुलिस पदाधिकारी ने युवती को मामले में सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन देने को कहा. पर आवेदिक केस दर्ज कराने की बात पर अड़ी रही. वरीय अधिकारियों को बुलाने के बाद पुलिस ने मंगलवार की शाम मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की.
एक माह पूर्व हुई चेन झपटमारी मामले में केस दर्ज
इस संबंध में बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल के खान पट्टी इलाके में 31 अक्टूबर को हुई छिनतई की घटना में पुलिस ने आखिरकार केस दर्ज कर लिया है. सुरखीकल के आदर्श कॉलोनी निवासी उदय कांत झा ने इस संबंध में बरारी थाने में आवेदन दिया है. खानपट्टी स्थित आधार केंद्र के समीप सड़क पर उनके बेटे के गले से अज्ञात चोर ने बजरंगबली की सोने की मूर्ति और चांदी की चेन छीन ली और भाग गया. इस संबंध में उन्होंने घटना के तुरंत बाद थाने में आवेदन दिया था. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Also Read : Bihar Vision 2047: विकसित बिहार के लिए ली जाएगी आम लोगों की राय, भागलपुर से तीन लाख लोग भरेंगे फीडबैक फॉर्म
Also Read : Bihar Pacs Election: बिहार के 1098 पैक्सों में 57.33% हुई वोटिंग, 12.25 लाख वोटरों ने किया मतदान