Jamshedpur News :
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सेन मुंडा (65 वर्ष) का मंगलवार तड़के टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. तीन दिन पहले उन्हें दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया था. भीम मुंडा के निधन पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ समेत कई राजनीतिक दलों के सांसद, विधायकों ने शोक जताया. घोड़ाबांदा स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकली, जिसके बाद भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में राजनीतिक, सामाजिक, स्थानीय व मीडिया जगत के काफी लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है