प्रतिनिधि, खूंटी : 2024 का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है. इसी के साथ पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने और पर्यटन का आनंद लेने के लिए सैलानी पहुंचने लगे हैं. खूंटी जिला पिकनिक स्पॉट से भरा पड़ा है. इसी में एक खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा प्रखंड के डुमरगड़ी पंचायत स्थित लतरातू डैम है. जो अपनी प्राकृतिक छटाओं और मनोरम जलाशय से अपनी ओर लोगों को बरबस खींच लाती है. पिकनिक मनानेवालों के लिए काफी पसंदीदा जगह बन गया है. यहां विदेशी पक्षियों का भी समय-समय पर आगमन भी होता है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ व जंगलों से घिरे लतरातू डैम की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने सालों भर पर्यटक पहुंचते हैं. दिसंबर माह से जनवरी माह तक लतरातू डैम में मानो पर्यटकों का मेला ही लगा रहता है. यहां सैलानियों के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं. डैम में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है. लतरातू डैम से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर व घघारी धाम भी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. लतरातू डैम पहुंचने वाले पर्यटक तीन-तीन पर्यटन स्थल का आनंद ले सकते हैं. रांची व खूंटी जिला से सटा होने के कारण लतरातू डैम पहुंचने के कई मार्ग हैं. जिसका मुख्य मार्ग कर्रा, लोधमा, बेड़ो व लापुंग से है. यहां गेस्ट हाउस, बोटिंग, शौचालय, बेंच, ओपन जिम, खाने-पीने के स्टॉल सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. नये साल के अवसर पर घूमने-फिरने और पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है