प्रतिनिधि, रानीश्वर संत जेवियर्स मिडिल स्कूल मुरगुनी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि बीइइओ वन एस्थेर मुर्मू व बीइइओ दो करुना रानी मंडल उपस्थित थे. बीइइओ के साथ समारोह का शुभारंभ फिदर दोमनिक मरांडी, बांसकुली मुखिया अशोक किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बीइइओ एस्थेर मुर्मू ने कहा कि यहां कम संसाधनों के बावजूद अच्छे वातावरण में बच्चे पढ़ाई करने के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं. समारोह को बीइइओ करुना रानी मंडल, मुखिया अशोक किस्कू ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर मंजुला तिग्गा, शिक्षक सुशील किस्कू, मार्गारेट मुर्मू, सावित्री हांसदा, चंडीचरण पाल, पंकज टुडू तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है