पूर्णिया. जम्मू में चल रही 68 वीं अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में बिहार की टीम अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है. टीम में शामिल पूर्णिया के दो खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहा है. इसकी बदौलत दिल्ली को हराकर बिहार की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. ज्ञात हो कि बिहार टीम में पूर्णिया एकलव्य केंद्र के एक खिलाड़ी लेखक मुर्मू और दूसरा अविनाश मुर्मू शामिल हैं. लेखक मुर्मू इससे पहले भी बीसी राय टूर्नामेंट में लगातार दो साल अंडर 17 एवं एसजीएफआई में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुका है. लेखक मुर्मू मूलत: मधेपुरा जिला का है. एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2022 में चयन हुआ था. प्रशिक्षक रजनीश पांडे के देखभाल में वह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा हैं. बिहार टीम में ही पूर्णिया जिला के अविनाश मुर्मू मूलत: पूर्णिया जिले केनगर, बिशनपुर गांव का निवासी है. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय काझा केनगर का छात्र है. अविनाश भी मिडफील्डर के बेहतर खिलाड़ी हैं. इससे पहले वह भी अंडर 14 एसजीएफआई टीम में खेल चुका है. इसमें पूरे भारत में बिहार टीम विजेता बना था. वह मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका हैं. अविनाश केवी प्रशिक्षक रजनीश पांडे ही हैं. प्रशिक्षक रजनीश पांडे ने बताया कि इससे पूर्व भी 2018 में जम्मू में आयोजित अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार उपविजेता बनी थी. फोटो: 3 पूर्णिया 17-बिहार टीम में शामिल लेखक व अविनाश 18- प्रशिक्षक रजनीश पांडे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है