15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अफीम की खेती पर रोक के लिए एक्शन प्लान तैयार, सीआईडी ने इन्हें सौंपी ये जिम्मेदारी

झारखंड के विभिन्न जिलों में अफीम की खेती पर रोक के लिए सीआईडी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. संबंधित जिलों के एसपी को कार्रवाई के लिए टास्क दिया गया है. उनसे साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

रांची, अमन तिवारी: झारखंड के विभिन्न जिलों में अफीम की खेती का समय शुरू हो चुका है. इसे रोकने के लिए सीआईडी मुख्यालय के स्तर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके आधार पर संबंधित जिलों के एसपी को कार्रवाई की जिम्मेवारी दी गयी है. कार्रवाई को लेकर सीआईडी मुख्यालय ने साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी है. सीआईडी के एक्शन प्लान के अनुसार खेती के लिए चिह्नित नये इलाके में निगरानी रखने का टास्क दिया गया है. वैसे स्थानों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है, जहां इसकी खेती पूर्व में हो चुकी है या वहां पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है.

अफीम की खेती पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश


सीआईडी मुख्यालय ने जिलों के एसपी से कहा है कि पूर्व के वर्षों में भी अवैध अफीम की खेती नष्ट की जाती रही है. बावजूद इसकी खेती पर पूरी तरह से रोकथाम नहीं लग पा रही है. इसलिए अफीम की खेती पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है. खेती के संबंध में सूचना एकत्र कर इलाके में लगातार सत्यापन कर अफीम की खेती को नष्ट करने का भी निर्देश दिया गया है.

गृह मंत्रालय के साथ हाईकोर्ट की ओर से भी निगरानी


सीआईडी मुख्यालय द्वारा जिलों के एसपी को यह भी बताया गया है कि मामले को लेकर गृह मंत्रालय के साथ-साथ हाईकोर्ट द्वारा भी इस समस्या पर निगरानी रखी जा रही है. इसलिए प्रत्येक सप्ताह अफीम की खेती को नष्ट करने से संबंधित रिपोर्ट भेजी जाये. रिपोर्ट तैयार कर भेजने के लिए एक फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें जिस स्थान पर अफीम की खेती जा रही है. उस गांव का नाम, थाना क्षेत्र, जिला का नाम, भूमि का प्रकार, केस के आरोपी और गिरफ्तार लोगों के बारे में पूरा ब्योरा उपलब्ध कराना है.

Also Read: एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, अवैध खनन और साइबर क्राइम पर रोक के लिए आला अफसरों को दिए ये निर्देश

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें