एक पक्ष ने सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी तो दूसरे पक्ष ने 17 नामजद व करीब 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया केस कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पिंडा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष ने सात लोगों को नामजद व अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष ने 17 नामजद व 60 से 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है. विवादित स्थल पिंडा में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान अब भी कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों में दहशत का आलम है. गौरतलब हो कि 30 नवंबर को विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से एक अधेड़ की मौत हो गयी थी. जबकि चार लोग घायल हो गये थे. एक महिला भी तीर लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है. कई तरह के अफवाह भी फैल रहे है. जिस पर ध्यान नहीं देने की अपील पुलिस-प्रशासन की ओर से की जा रही है. पिंडा गांव में पुलिस लगातार गश्त भी लगा रही है. घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान भी चलायी जा रही है. एक पक्ष के लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मनसाही प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया था. धरना प्रदर्शन में बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने भी शिरकत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. ज्ञात हो कि विवादित जमीन का मामला अभी कोअर् में विचारधीन है. एसडीओ ने उक्त विवादित जमीन पर घटना के बाद ही बीएनएसएस की धारा 163 (पूर्व की धारा 144) लागू की है. मामले में घटना के दिन ही एक पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है