छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. मंगलवार अपराह्न बेखौफ अपराधियों ने राजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर हथियार के बल पर लूट की घटना के अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन अग्नेयास्त्र से फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गये. जिसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से हाइवे के रास्ते उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार स्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस वाहन अपराधी के भागने की दिशा में निकल गई. पीड़ित राजू कुमार सिंह ने बताया कि वह शांति इलेक्ट्रॉनिक सिमराही के कर्मी हैं. इलाके में घूम कर मार्केटिंग का कार्य करते हैं. मंगलवार अपराह्न राजवाड़ा से उत्तर चंचल इलेक्ट्रॉनिक से डिलिंग कर छातापुर बाजार की ओर जा रहे थे. राजवाड़ा पुल से आगे बढ़ते ही सामने से आये बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग की. जिसके बाद उसके साथ से नकदी व सोने की चेन छीनने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगे. लेकिन उनके साहस से अपराधियों का मंसूबा पूरा नहीं हो पाया. इसी क्रम में बदमाश कट्टा में फिर से गोली लोड करने लगा, लेकिन लोगों की भीड़ जुटता देख वह भाग निकले.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. जानकारी नहीं मिल सकी. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे हैं. घटना का उद्देश्य लूट था या फिर दुश्मनी दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है