संवाददाता, देवघर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध व जैन समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को सर्व सनातन समाज के बैनर तले शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया तथा धरना दिया गया. इसमें कई संगठन के लोग शामिल हुए. आक्रोश मार्च शहर के केकेएन स्टेडियम से निकलकर टावर चौक होते हुए समाहरणालय पहुंच, जहां डीसी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को संत महात्माओं समेत विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पाण्डेय ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. वहां के विश्वविद्यालयों में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है. माताओं-बहनों के साथ अभद्रता, छेड़छाड़ व बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुकानों और संपत्तियों को लूटने, आग लगाने, देवी-देवता की मूर्तियों को खंडित करने, साधु-संतों को पीटना तथा उन्हें प्रताड़ित करने, जबरन धर्म विरोधी नारा लगवाने की घटनाएं हो रही हैं. साथ ही इस्कॉन के सन्यासी स्वामी चिन्मय कृष्ण दास जी को षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया, जाे कि पूरी तरह से गलत है.
विभिन्न संगठन के लोगों ने किया संबोधित
आक्रोश रैली निकल कर समाहरणालय पहुंचने पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने वहां धरना भी दिया तथा केकेएन स्टेडियम में प्रबुद्ध लोगों का संबोधन हुआ. अपने संबोधन में इस्कॉन के श्रीनिवास गोपाल दास जी, गायत्री परिवार के उमाकांत राय, पूर्व विधायक नारायण दास व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया. इस अवसर पर खुदर दुकानदार संघ सहित अधिवक्ता परिषद के राज कुमार शर्मा, भारत सेवा आश्रम संघ के स्वामी विपत ब्रह्मचारी, राष्ट्रीय सेविका समिति की ऋचा बरनवाल, एकल विद्यालय के डमरुधर पंडित, राम कृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के खामा परमानंद जी, विश्व हिंदू परिषद के डॉ गोपाल जी शरण, शुभम राय, संयोजक सर्व सनातन समाज एवं संघ परिवार के विभाग कार्यवाह अरुण झा, विभाग प्रचारक बिगेंनद्र कुमार, संघ परिवार से राय आनंद वत्स, संजय बाजपेई, डॉ आनंद वर्धन, सुनील गुप्ता, मनीष सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
हाइलाइट्ससर्व सनातन समाज के बैनर तले किया गया आयोजन
शहर के केकेएन स्टेडियम से निकलकर टावर चौक होते हुए समाहरणालय तक गयी रैलीसमाहरणालय के समक्ष दिया गया धरना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है