नारायणपुर. राजस्व ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों ने जल, जंगल व जमीन के संरक्षण को लेकर मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड में जागरुकता संकल्प रैली निकाली. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू व सलाहकार गौरी शंकर तिवारी ने किया. संकल्प रैली दलदला मोड वन विभाग कार्यालय पांडेडीह, रामनगर, लखनपुर, दिखारी का भ्रमण करते हुए जुम्मन मोड़ पहुंची. जागरुकता रैली के भ्रमण के दौरान हाइवे किनारे स्थित वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर उसे नष्ट नहीं होने देने का संकल्प लिया. संघ के महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने कहा कि सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे किनारे करोड़ों की लागत से लगाए गए पेड़ों को लोग अपने व्यवसाय के लिए काट रहे हैं. यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है. संगठन के सलाहकार गौरी शंकर तिवारी ने कहा कि रामनगर मौजा में पेट्रोल पंप बनाने के लिए 40 पेड़ों के काटे जाने का प्रस्ताव है. हम लोग पेड़ काटने के विरुद्ध खड़े रहेंगे. नारायणपुर प्रखंड के पूर्व ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहा कि गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे में लगाए गए हजारों पेड़ का कटाव हो चुका है, जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. वहीं रामनगर जुम्मन मोड़ पर लगभग 10 किलोमीटर के अंदर में गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे के दोनों तरफ लगे हुए पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लिया कि हम लोग सरकारी जमीन पर लगे हुए हरे वृक्षों का अवैध कटाव नहीं होने देंगे. मौके पर संघ के संयोजक सत्यनारायण तिवारी, अरविंद ओझा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है