अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर वार्ड 20 में मंगलवार को हुई भूमि विवाद में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घायल के भाई मिराज खान ने बताया कि उनके पिता सगीर खान ने कई वर्ष पूर्व एक जमीन नसीर खान के चार पुत्र नजरुल, नजीब, सजीब, साबिर चारों से रजिस्ट्री करवाकर लिया था. जिस पर बाउंड्री वॉल कराकर पौधरोपण किया गया था. उक्त भूमि विवाद को लेकर कुछ दिन पूर्व भी नजरुल के परिवार वालों से विवाद हुआ था. इसे लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से पंचायती का तारीख रखा था, लेकिन किसी कारणवश सोमवार को पंचायती नहीं हो सकी. इसी दौरान मंगलवार को मिराज का भाई इमरान जमीन पर पहुंच कर चापाकल गड़वा रहा था. तभी दूसरे पक्ष द्वारा लाठी, डंडे, दबिया, कुदाल से उनके भाइयों पर वार कर दिया. इसमें बीच-बचाव के दौरान दोनों पक्ष के इमरान उर्फ लाड़ला, गुफरान, सलमा खानम, समीन खानम, तनवीर, सरफराज, पिंटू, जमशेद, शाहिद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. वहीं इस मामले में घायल के भाई ने बताया कि तीन दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसे लेकर जान-माल की सलामती को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया था. पीड़ित पक्षों ने बताया कि नगर थाना पुलिस यदि मामले को गंभीरता से लेती तो यह घटना घटित नहीं होता. इधर सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. दोनों पक्षों के द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर प्रभारी अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है