शंकर प्रसाद
केस स्टडी एक : हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष खिरगांव मुहल्ला निवासी मंजीत यादव की अपराधियों ने उनके घर के सामने 29 अक्तूबर 2024 को गोली मार कर हत्या कर दी थी. वे वार्ड पार्षद सुनीता देवी के पति थे. इस मामला का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है. हलांकि इस मामले के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के अनुसार, मंजीत हत्या मामले के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर पायी है कि मंजीत यादव की हत्या क्यों और किसने की है.
केस स्टडी दो : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र गलहोबार के सरफुद्दीन अंसारी उर्फ गुडा की तीन अगस्त 2024 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का उद्भेदन अबतक पुलिस नहीं कर पायी है.केस स्टडी तीन : दो दिसबंर की रात हजारीबाग शहर के झील नगर स्थित सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के समीप कटकमदाग प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटना किसने और क्यों की है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
केस स्टडी चार : हजारीबाग जिले के बड़कागांव चेपाकला निवासी प्रकाश ठाकुर की अपराधियों ने 29 नवबंर की रात उनके घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुटी हुई है.केस स्टडी पांच : छह अगस्त 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे न्यू कॉलोनी मार्ग में परशुराम प्रसाद की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन माह के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मृतक के पार्टनर समेत छह अपराधी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है