मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में दिसंबर 2024 सत्रांत की परीक्षा चल रही है. मंगलवार को इग्नू के पर्यवेक्षक प्रो रामतपस्वी सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्राधीक्षक डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में 193 परीक्षार्थियों में 165 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होने के लिए इग्नू की ओर से जारी पहचान-पत्र साथ लाना अनिवार्य है. मौके पर प्रो कृष्ण मोहन साह, डॉ सोमेन सरकार, डॉ राकेश रंजन, अमिता सिंह, पुष्पा टोप्पो, शंभू सिंह, रश्मि कुमारी, बास्कीनाथ प्रसाद, रेखा कुमारी, उपेंद्र पांडेय, राजकुमार मिस्त्री, नवल सिंह, संजय सिंह, उत्तम दत्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है