संवाददाता, देवघर : कोटशिला-पुरुलिया सेक्शन में कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में संशोधित नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य छह व सात दिसंबर को किया जायेगा. इसे लेकर रेलवे परिचालन कार्यों के कारण निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. इसमें बताया गया है कि चार ट्रेन को रद्द करने तथा पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :
ट्रेन संख्या 13504/13503- हावड़ा-बर्धमान-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस छह और सात दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03597/03598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू छह व सात दिसंबर को रद्द रहेगी.इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन :
ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस को सात दिसंबर को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जायेगा. ट्रेन संख्या 13319 – दुमका-रांची एक्सप्रेस को छह और सात दिसंबर को चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के मार्ग से चलाया जायेगा. ट्रेन संख्या 18603 – रांची-गोड्डा एक्सप्रेस को सात दिसंबर को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के मार्ग से चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है