16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका महिला संगठन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

चिरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से संचालित आशा किरण केंद्र में मंगलवार को इस वर्ष की थीम समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना विषय पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया.

मिहिजाम. चिरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से संचालित आशा किरण केंद्र में मंगलवार को इस वर्ष की थीम समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना विषय पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. मौके पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष नमिता मल्होत्रा ने केंद्र में अध्ययनरत 14 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री दी और जलपान सामग्री भी वितरित की. मल्होत्रा ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और प्रत्येक यात्रा असाधारण है. दिव्यांग कोई असमर्थता नहीं है. यह ताकत, लचीलापन और परिप्रेक्ष्य की शक्ति है. दिव्यांगजनों को समर्पित इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आइए एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों, जहां समावेशन वैकल्पिक नहीं, बल्कि मौलिक हो. बच्चों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. पांच कर्मचारियों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. ड्राइंग कंपटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की सचिव सह कोषाध्यक्ष सचिका अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रीति पांडे, आशा किरण केंद्र की प्रभारी शिखा सिंह मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें