अररिया. भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के जन्मदिन को अररिया भाजपा परिवार ने बड़े धूमधाम से मनाया. उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए भाजपा अररिया की टीम जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में अररिया से चलकर उनके एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित आवास किशनगंज पहुंच कर उन्हें बधाई व शुभकामना दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के साथ उनके दीर्घायु होने का कामना की गयी. टीम के अन्य सदस्यों में से फारबिसगंज नगर परिषद मुख्य पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी, जिला के दोनों महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी व प्रताप नारायण मंडल, रानीगंज नगर के महामंत्री संजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है