प्रतिनिधि, मधेपुरा बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ हुई मारपीट की घटना पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के अध्यक्ष राहुल यादव ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभा को उभारने व उसे बेहतर खेल का माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मधेपुरा में लाखों की लागत से इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पूर्व सांसद शरद यादव ने जिले में कला संस्कृति के विकास के लिए प्रखंड स्तर पर अपने सांसद निधि से कला भवन का निर्माण कराया, तो वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार ने भी हर जिले में ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया, लेकिन अधिकारियों ने खिलाड़ियों व कलाकारों के लिए बने भवनों को सिर्फ सरकारी व राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थल बनाकर रख दिया है. गरीब खिलाड़ियों से महीने-महीने खेलने के नाम पर पैसे की उगाही हो रही है. साथ ही कला भवन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने स्थलों का भाड़ा भी इतना रखा गया है कि वहां पर कोई सांस्कृतिक गतिविधि नहीं हो पाती है. जिला प्रशासन के खिलाड़ी व कलाकारों के प्रति इस व्यवहार का माया निंदा करता है. उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में घटी घटना जिला प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों की खिलाड़ियों के प्रति नकारात्मक रुख को दर्शाता है. जिले के एक वरीय अधिकारी, जो खेल के नोडल अधिकारी भी हैं, उनके द्वारा खिलाड़ियों के साथ मारपीट किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल ने कहा कि मधेपुरा यूथ एसोसिएशन, कलाभवन को कलाकारों व स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए आंदोलन को तेज करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है