वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की बीएनएमयू इकाई के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. एसएफआइ के बीएनएमयू प्रभारी डाॅ सारंग तनय ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद के राष्ट्रप्रेम, ज्ञान, सादगी व सच्चाई ने आदर्श का प्रतिमान गढ़ा है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद भारतीय राजनीति के एक ऐसे सितारे हैं, जिसकी चमक कभी कम नहीं होगी. मौके पर विद्या कुमारी, अंशु कुमारी, शिवानी कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, तन्नूश्री, वर्षा कुमारीआदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है