झाझा. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि जी ने बताया कि कुल 11 पैक्सों को लेकर 16 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें 02 अति संवेदनशील,12 संवेदनशील, 04 सामान्य मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन मतदान केंद्रों पर 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सभी मतदान केंद्र पर प्रर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ-साथ महिला-पुरुष पुलिस की तैनाती की गयी थी. जबकि थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई दिन पूर्व से लगातार पूरे क्षेत्र का एरिया डोमिनेशन किया गया था और मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील किया गया था. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है