जमुई. जिला पुलिस ने बीते सोमवार से मंगलवार के बीच पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन जांच में कुल 79 हजार 500 का जुर्माना वसूल किया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि जमुई जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि चार वारंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 9 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है. विभिन्न थाना में वाहन चेकिंग चलाकर 79 हजार 500 का रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है. जिस दौरान एक टाटा डीसीएम ट्रक, एक ट्रैक्टर एवं एक ठेला को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है