खगड़िया. सदर प्रखंड के संसारपुर पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा के जिला मंत्री सुनील साह ने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार से मिलकर पैक्स की समस्याओं से अवगत कराया. पैक्स अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री को चादर भेंट करते हुए पैक्स के माध्यम से किसानों को मिलने वाली लाभ की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद पीडीएस व खाद उर्वरक लाइसेंस दिया जाय. पैक्स अध्यक्ष को पीडीएस व उर्वरक का लाइसेंस मिलने पर किसानों के साथ पंचायत के लोगों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने मंत्री को बताया कि पैक्सों के पास आय का कोई स्रोत नहीं है. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया. सहकारिता व्यापक सुधार को लेकर विचार -विमर्श किया. सुनील ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष शपथ ग्रहण के बाद सहकारिता में फैले भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जायेगा. भाजपा नेता सुनील ने बताया कि पटना में सहकारिता मंत्री से मिलने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ सुनील कुमार से मिलकर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है