प्रतिनिधि, खलारी : एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह व प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्राओं ने मंगलाचरण गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यार्थियों के बीच डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर भाषण व गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भाषण प्रतियोगिता के दौरान डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. उच्च सदन भाषण प्रतियोगिता में यशु लोहारा प्रथम, नैना कुमारी द्वितीय व आकांक्षा कैथवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निम्न सदन भाषण प्रतियोगिता में शुभराज कुमार प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय व श्रेया राणा तृतीय स्थान पर रहे. उच्च सदन गायन प्रतियोगिता में सिया कुमारी प्रथम, अवंशिका टोप्पो द्वितीय व खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. निम्न सदन गायन प्रतियोगिता में अनामिका कुमारी प्रथम, वंशिका कुमारी द्वितीय व काजल कुमारी को तृतीय स्थान मिला. प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमें डॉ राजेंद्र बाबू के पदचिन्हों पर चलना चाहिए. उनकी तरह लगनशील व मेहनती होना चाहिए. तभी हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है