16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाकर युवाओं को रोजगार देना मेरा सपना

भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाकर युवाओं को रोजगार देना मेरा सपना

भवनाथपुर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव जीत के बाद अपनी आभार यात्रा के क्रम में सोमवार की शाम केतार व खरौंधी होते हुए भवनाथपुर बाजार पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. खरौधी मोड़ से विधायक पैदल मार्च करते हुए बाजार पहुंचे थे. इस अवसर पर विधायक श्री देव ने कहा कि जिस प्रकार उनके पूर्वज शंकर प्रताप देव ने भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगवाया था, ठीक उसी प्रकार उनका भी सपना है कि भवनाथपुर में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगाकर युवाओं को रोजगार दिया जाये. पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग केवल हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान करते रहते हैं. चुनाव आते ही इनका सनातन खतरे में पड़ जाता है. विधायक ने कहा कि वह भवनाथपुर की जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. डिहवार बाबा का धाम भी बनेगा और देवी मंदिर भी : ताहिर अंसारी कार्यक्रम में झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने चुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भवनाथपुर में पावर प्लांट भी लगेगा एवं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. जनता के आदेश से यहां कब्रिस्तान भी बनेगा और श्मशान भी. उसी तरह डिहवार बाबा का धाम बनेगा और देवी मंदिर भी. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर के व्यवसायियों को चुनाव के समय भ्रमित किये जाने के बावजूद उन्होंने छोटे राजा एवं ताहिर पर विश्वास जताया है. इसलिए सभी लोगो के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान का ख्याल रखा जायेगा. उपस्थित लोग : इस अवसर पर दीपक प्रताप देव, जिला उपाध्यक्ष ललू राम, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव विनोद कुमार सिंह, दीपक वर्मा, गोपाल यादव, गोपाल उरांव, मुकेश चंद्रवंशी, शमशेर अंसारी, मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल्ला अंसारी, संजीव सिंह, गोशुल अंसारी व राजीव रंजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें