सिमडेगा
. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से नियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण मंगलवार को प्राधिकार कार्यालय के सभागार में हुआ. बैठक में प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि संविधान दिवस पर पीएलवी द्वारा किये गये कार्य सराहनीय है. सभी ने बेहतर तरीके से कार्य किया. इस तरह आगे भी प्राधिकार द्वारा दी गयी जिम्मेवारियों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें. साथ ही स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के अधिकार के बारे जागरूक करें. सचिव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में सभी पीएलवी अपनी सहभागिता निभायें और महिलाओं को जागरूक करने में अपना योगदान दें. साथ ही इससे जुड़े प्रतिवेदन को 13 दिसंबर तक कार्यालय में जमा करने का निर्देश पीएलवी को दिया गया. बैठक में सचिव हेमरोम ने कहा कि 14 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे सभी पीएलवी अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें और लोगों से अपने लंबित मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने के प्रति जागरूक करें. बैठक में असिस्टेंट एलडीसीएस सुकोमल ने सभी पीएलवी को सही तरीके से काम करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएलवी क्षेत्र में शिविर लगा कर ग्रामीणों को कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक करें.योजनाओं को जल्द पूरा करें : बीडीओ
ठेठईटांगर.
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में पंचायत कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में पर बीडीओ नूतन मिंज ने पंचायतवार विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए मनरेगा योजना के तहत चल रही सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने का निर्देश पंचायत सचिव व मुखिया को दिया. बैठक में तालाब निर्माण, आम बागवानी के अलावा अन्य योजनाओं के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मनरेगा बीपीओ, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.दिव्यांगों को अधिकार दिलाने में सहयोग करेगा प्राधिकार
सिमडेगा.
विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंगलवार को सलडेगा स्थित दिव्यांग सेवा आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मौके पर प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम, असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल ने आश्रम में रहने वाले दिव्यांगों को कानून की जानकारी दी. प्राधिकार के सचिव ने कहा कि दिव्यांगों के लिए कानून में कई अधिकार मिले हैं. उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए प्राधिकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है. सचिव ने कहा कि अगर किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो वह प्राधिकार के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. सचिव ने कहा कि प्राधिकार दिव्यांगों को अधिकार दिलाने में सहयोग करेगा. मौके पर असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल ने भी दिव्यांग जनों को कानून में मिले अधिकारों से अवगत कराया. इस मौके पर सचिव ने आश्रम में रह रहे दिव्यांगजनों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया.स्वस्थ व नशामुक्त सिमडेगा अभियान चलाया जायेगा
सिमडेगा.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में सिमडेगा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए बनायी गयी कार्य योजना की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिले में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के लिए एक सघन अभियान स्वस्थ सिमडेगा, नशामुक्त सिमडेगा चलाया जायेगा. इसके तहत वर्ष भर समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों, ग्राम पंचायतों व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. अभियान में सभी व्यावसायिक व तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों, सरकारी व निजी महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविरों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ ही विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा. विद्यालय व कॉलेज स्तर पर गठित छात्र क्लबों के माध्यम से भी नशा मुक्ति पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों जागरूक को जागरूक किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय स्तर पर समिति का गठन करेंगे. समितियां स्कूल परिसर में नशा से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगी. पीड़ितों व उपभोक्ताओं की पहचान करते हुए नशामुक्ति केंद्रों में परामर्श व उपचार सुविधा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के अंदर मादक पदार्थ यथा- सिगरेट, तंबाकू आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा कर सुनिश्चित किया जायेगा. उपायुक्त ने कार्य योजना के अनुरूप सभी विभागों एवं संस्थाओं को समन्वय स्थापित करते हुए तैयार कार्य योजना के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी सौरभ कुमार, सीएस डॉ रामदेव पासवान, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है