16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

99 फीसदी से अधिक सड़कें हुईं गड्ढा-मुक्त

राज्य में सड़कों के रखरखाव के लिए ओपीआरएमसी (लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉर्मेंश बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट) लागू कर 99 फीसदी से अधिक सड़कों को गड्ढा-मुक्त कर दिया गया है

संवाददाता, पटना राज्य में सड़कों के रखरखाव के लिए ओपीआरएमसी (लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉर्मेंश बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट) लागू कर 99 फीसदी से अधिक सड़कों को गड्ढा-मुक्त कर दिया गया है. इसके तहत फिलहाल राज्य में कुल 9,817 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव किया जा रहा है. इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयी है. हालांकि पथ प्रमंडल तीन, पथ प्रमंडल शेरघाटी, पथ प्रमंडल बांका और पथ प्रमंडल मुजफ्फरपुर को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा लगभग 312 करोड़ रुपये की योजनाएं दी जाएंगी. इस प्रणाली के तहत सड़कों की देखभाल संवेदक एक निश्चित अवधि तक करते हैं. इससे सड़कों की स्थिति बेहतर रहती है और उन्हें समय पर मरम्मत मिलती है.

इसके अलावा ओपीआरएमसी सड़कों पर अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इनमें एक महत्वपूर्ण सुविधा पैट्रोल मेंटेनेंस यूनिट (सड़क एम्बुलेंस) है. यह जीपीएस पर आधारित है और सड़कों की स्थिति की निगरानी करती है. यह यूनिट सड़क की समस्याओं को जल्द पहचान कर उनका समाधान करती है. इसके साथ ही, मेडिकल एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है, जो दुर्घटनाओं के मामले में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करती है. पथ निर्माण विभाग ने सड़कों की समस्याओं की जानकारी और निदान के लिए जनशिकायत निवारण प्रणाली भी स्थापित की है. इस प्रणाली के माध्यम से नागरिक किसी भी सड़क में खामी, गड्ढे या अन्य समस्याओं की जानकारी विभागीय वेबसाइट या फोन नंबर 9470001266 पर दे सकते हैं. शिकायतों का समाधान विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाता है, जिससे नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें