16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखनी गांव के समीप मिनी ट्रक-जीप टकरायी, दर्जनभर लोग घायल

शेखपुरा-सिकन्दरा सड़क पर भिखनी गांव के समीप एक मिनी ट्रक और जीप के बीच हुए भीषण टक्कर में दर्जन भर लोग बूरी तरह से जख्मी हो गये.

चेवाड़ा.

शेखपुरा-सिकन्दरा सड़क पर भिखनी गांव के समीप एक मिनी ट्रक और जीप के बीच हुए भीषण टक्कर में दर्जन भर लोग बूरी तरह से जख्मी हो गये. जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज हेतु चेवाड़ा पीएचसी ले जाया गया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर रहने पर उसे शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में चार लोगों को गंभीर अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें संजना कुमारी (12) वर्ष पुत्री मुन्ना केवट, विद्या देवी (60), पति अर्जुन केवट, दिलीप कुमार (50), सोनिया देवी (58) पति विश्वनाथ केवट शामिल है. जबकि अन्य घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावे घायलों में चिंतावत चक गांव निवासी जमुना साव की पत्नी रिंकू देवी, भूषण साव की पत्नी आंटी देवी, जयराम केवट की पुत्री रूपा देवी, रितु देवी एवं पत्नी लक्ष्मी देवी, कैला देवी सहित अन्य लोगों के रूप में की गयी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मुंडन कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी है. इस संबंध में घायलों ने बताया कि चिंतामनचक गांव से जीप पर सवार होकर लोग जमुई जिले के उलुआ पहाड़ पर पूजा देने के लिए गये हुए थे. शाम को सभी लोग उसी जीप से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान भिखनी गांव के निकट जीप और एक मिनी ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. जिससे जीप चालक सहित दर्जन भर लोग बुरी तरह से घायल हो गये. करंडे थाना पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए चेवाड़ा पीएचसी ले जाया गया है. इस संबंध में बताया गया कि घायलों में सभी एक ही गांव के थे. जिनमें परिवार और रिश्तेदार के अलावे गांव के लोग शामिल थे. मुंडन कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान हुई यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें