16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : देश के समेकित विकास में डॉ राजेंद्र बाबू की भूमिका अहम : डीडीसी

Begusarai News : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हरहर महादेव चौक के पास उनकी प्रतिमा पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने माल्यार्पण किया.

बेगूसराय. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हरहर महादेव चौक के पास उनकी प्रतिमा पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने माल्यार्पण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश के समेकित विकास में डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उनके बताये मार्गों पर चलने की आवश्यकता है. इस मौके पर नगर आयुक्त, मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनिता देवी, दिलीप कुमार सिन्हा, प्रथम मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जदयू नेता चित्तरंजन सिंह, शिक्षक नेता अमरेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक राजेन्द्र नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भवन के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. जिलाध्यक्ष सार्जन के साथ-साथ उपस्थित दर्जनों कांग्रेसियों ने राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. उपस्थित कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सार्जन ने कहा कि राजेंद्र बाबू अप्रतिम प्रतिभा के धनी एवं सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे. उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए आप सबों से कहना है भारत के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका राजेंद्र बाबू ने निभायी थी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक शिक्षक वकील लेखक और भारत के स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ प्रथम राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया. मौके पर सुबोध कुमार ने कहा राजेंद्र प्रसाद भारत के संवैधानिक परंपराओं के निर्माण में भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर रामविलास सिंह, नारायण सिंह, सुबोध कुमार, बद्री सिंह, हारून रशीद खान, मुरलीधर मुरारी, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

लोगों ने याद कर दी श्रद्धांजलि

वहीं, भारतवर्ष के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती समारोह का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के द्वारा तिलक नगर स्थित संतोष कुमार सिंहा लोक अभियोजक के आवास परिसर में की गयी. इस अवसर पर दर्जनों कृतज्ञ लोग शामिल हुए. जयंती अवसर आयोजक समूह के द्वारा पांच चित्रांश को वरिष्ठता या उनकी उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया. मौके पर राजकिशोर प्रसाद,अमरेंद्र कुमार सिन्हा, दिलीप सिन्हा, रौशन कुमार सिन्हा एवं संतोष कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया. साथ ही उदीयमान स्कूल क्रिकेट अंडर 14 खिलाड़ी अर्पित राज को भी उनके खेल में प्रदर्शन को लेकर प्रोत्साहन दी गयी. उक्त अवसर पर राधा कृष्ण प्रसाद सिंहा, अनिल सिन्हा, कामिनी कौशल सिन्हा, मीरा सिन्हा, रश्मि कुमारी, कैलाश प्रसाद, अलख कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, भास्कर भूषण, संजय कुमार, समीर शेखर,रंजीत कुमार सिंहा, राज कुमार नवाब, प्रकाश सिन्हा, अमर वर्मा, रंजीत कुमार सिन्हा, सुशील सिंहा,बिजेंद्र कुमार सिंहा, उत्तम कुमार,संदीप कुमार सिंहा, राजीव कुमार, सुमित कुमार सिंहा,राजेश श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. मंच संचालन रवींद्र मनोहर ने किया. सभा की अध्यक्षता अबाकाम अध्यक्ष अशोक सिंहा ने की. इस अवसर पर कुल 51 पुरुष महिलाओं का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. जिसमें स्टेट बैंक पेंशनर संघ के अध्यक्ष अशोक सिंहा के सौजन्य से बड़ी संख्या में पेंशनर शामिल हुए.कार्ड बनवाने में प्रभात कुमार का भरपूर सहयोग मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें