गया न्यूज : जांच में जुटी डेल्हा थाना व एफएसएल की टीम
गया़
डेल्हा थाना क्षेत्र के परैया रोड-छोटकी डेल्हा मुहल्ले में रहनेवाले मिथिलेश यादव के मकान में किराये पर रहनेवाले 32 वर्षीय चंदन कुमार का शव मंगलवार को पुलिस ने कमरे में फंदे से झूलता पाया है. मौके पर पहुंचे डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने मकान मालिक मिथिलेश यादव, उनकी पत्नी व बेटी से पूछताछ की, तो पता चला कि चंदन गया शहर में किसी जज का ड्राइवर था. करीब पांच माह पहले उनके घर में एक कमरा पड़ोसी संजय कुमार के माध्यम से लिया था. उसने अपना आधार कार्ड भी दिया था. आधार कार्ड में चंदन का पता रामपुर थाना क्षेत्र के भट्टबिगहा मुहल्ला है. लेकिन, विगत तीन माह से किराये का भुगतान नहीं किया था. मंगलवार को भी फोन लगाया. लेकिन, सुबह 10 बजे से चार बजे तक फोन नहीं उठाया. मकान मालिक ने बताया कि वह मूल रूप से चंदौती थाना क्षेत्र के कोसमा-महाराजबिगहा के रहनेवाले हैं. वहीं अपनी पत्नी के साथ खेती-बारी करते हैं. लेकिन, इस मकान में दो कमरों में उनके बच्चे रहते हैं. मंगलवार को चार बजे पड़ोसी का एक बच्चा उनकी बेटी के पास आया और कहा कि चंदन कहां है. तब उनकी बेटी चंदन के कमरे के पास गयी और दरवाजा खोला, तो देखा कि चंदन का शव फंदे से झूल रहा है.शेरघाटी की महिला पहुंच रोने लगी
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी-एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. इसी बीच वहां शादी-शुदा महिलापहुंची और रोने लगी. मकान मालिक ने थानाध्यक्ष को बताया कि यह महिला चंदन की पत्नी है और यहां आकर कभी-कभी रहती भी थी. लेकिन, थानाध्यक्ष सहित डेल्हा थाने के दारोगा ने महिला से पूछताछ की, तो उसने अपना परिचय निशा कुमारी के रूप में दिया और बताया कि वह चंदन की दोस्त है. उनका मायके मानपुर में है और ससुराल शेरघाटी थाने के बार-भेरारी गांव में है. लेकिन, चंदन को लंबे समय से जानती हूं. इसी दौरान चंदन की बहन ने निशा के मोबाइल फोन पर कॉल किया और घटना की सारी जानकारी ली. उसी मोबाइल फोन से मीडियाकर्मियों ने चंदन की बहन से बातचीत की, तो उसकी बहन ने बताया कि चंदन शादी-शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन, चंदन की पत्नी कहां है, इस बारे में पूछने पर उसकी बहन ने जवाब दिया कि उसी महिला से पूछ लीजिए कि वह कौन है. हालांकि, पूछताछ के दौरान डेल्हा थाने की पुलिस को यह स्पष्ट लग गया कि चंदन को निशा लंबे समय जानती थी. इस कारण दारोगा ने चंदन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संबंधित आवेदन पर निशा कुमारी का भी पूरा पता और उनका हस्ताक्षर लिया.कहते हैं थानाध्यक्ष
इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि चंदन का शव मिला है. फांसी लगाये जाने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर निशा कुमारी नामक एक शादी-शुदा महिला भी आयी है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने जांच की है. फिलहाल, चंदन की मौत के मामले में हर बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. इस घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन, गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है