16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून की दुहाई देने वाली पुलिस कानून की उड़ा रहीं धज्जियां : सांसद

जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवां-हंकार गांव में पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया.

अरवल.

जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवां-हंकार गांव में पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर महागठबंधन का एक डेलिगेशन एसपी और डीएम से मिला. इस मामले में जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने छापेमारी में 80 साल के बुजुर्ग महिला और राजद महासचिव की पत्नी और खजूरी पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से चल भी नहीं पा रही हैं. पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान घर के अलमारी, बक्से सभी की जांच की गई. जांच के दौरान घर के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर में रखे आभूषण भी चुरा कर ले गए. कानून की दुहाई देने वाली पुलिस कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि एसपी से मिलकर उन्हें स्वयं इस मामले को देखने को कहा और जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं विधायक महानंद सिंह ने आरोप लगाया कि सुशासन की दुहाई देने वाले सरकार में पुलिस दुर्भावना से ग्रसित राजद के प्रतिष्ठित और बड़े नेता के घर इस तरह की कार्रवाई की उनकी बुजुर्ग माता के साथ मारपीट की. घर में घुसकर तोड़फोड़ किया, यह कहीं से उचित नहीं है. जमकर पुलिसिया तांडव किया गया. पुलिस के द्वारा पैक्स चुनाव के दौरान धांधली करने वालों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर था. इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुई. कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब निलंबित किया जाना चाहिए. जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि जिस घर में तीन-तीन जनप्रतिनिधि हो, उस घर में क्रिमिनल की तरह पुलिस कार्रवाई करती है, यह घोर निंदनीय है. डीएम से मांग किया गया कि दोस्ती पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी करें, अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. गुरुआ विधायक विनय कुमार ने कहा पुलिस अपनी दमनकारी नीति से राजद कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई निंदनीय : राजद

करपी. राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन के घर पर छापेमारी के लिए की गयी पुलिस के द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की महागठबंधन नेताओं ने कड़ी निंदा की है. सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक बागी कुमार वर्मा, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, अरवल विधायक महानंद प्रसाद, गुरुआ विधायक विनय कुमार समेत कई नेताओं ने मंगलवार को राजद प्रदेश सचिव के करवां स्थित आवास का भ्रमण किया. जनप्रतिनिधियों ने गिरफ्तारी के समय पुलिस के द्वारा की गयी तोड़फोड़, प्रदेश सचिव के मां के साथ मारपीट एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की घटना का निरीक्षण किया. जनप्रतिनिधियों ने सीसीटीवी फुटेज में पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रदेश सचिव की मां के साथ मारपीट समेत अन्य कई तोड़फोड़ की घटना का फुटेज देखा. प्रदेश सचिव की मां तथा खजूरी पंचायत के मुखिया ललिता देवी समेत अन्य परिवार के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष पुलिस के द्वारा किये गये, तोड़फोड़ तथा मारपीट घटना का विस्तार से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें