बोकारो, उत्तरी छोटानागपुर के जोनल आइजी डॉ माइकल एस राज ने मंगलवार को बोकारो एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. आइजी ने कहा कि निरीक्षण रूटीन वर्क है. हर वर्ष कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है. बोकारो एसपी कार्यालय का निरीक्षण 2014 के बाद हो रहा है. निरीक्षण से कार्यालय की कार्यशैली में सुधार आता है. साथ ही कार्य प्रणाली को भी एक नयी गति मिलती है. आपराधिक गतिविधियों की स्थिति की स्थिति देखी जायेगी. इस दौरान बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी मौजूद थे. इससे पहले साजेंट मेजर (वन) प्रवण कुमार ने आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइजी डॉ राज ने कहा कि पासपोर्ट सहित अन्य विभागों की कार्य करने की गति के साथ-साथ एक-एक पहलू की समीक्षा होगी. कार्य करने के दौरान कार्यालय द्वारा नये तकनीक का कितना इस्तेमाल किया जा रहा है. यह भी देखा जायेगा. इसके बाद स्थिति के अनुसार और बेहतर करने का निर्देश दिया जायेगा. ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके. समय पर केस का त्वरित गति से निष्पादन हो सके. बता दें कि बोकारो एसपी कार्यालय का निरीक्षण 10 वर्षों के बाद (वर्ष 2014 के बाद तीन दिसंबर 2024 को) हुआ. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेट मेजर दो प्रभाकर जॉय लकड़ा सहित एसपी कार्यालय से जुड़े सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है