मधुपुर. थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग मो. सुल्तान मियां पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जख्मी बुजुर्ग के पुत्र मो सलामत के आवेदन पर पुलिस ने मोहल्ले के ही मो कलीमुद्दीन, मो मेराज, मो सिराज, मो ताजुद्दीन व मो. शफाकत को नामजद आरोपित बनाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिताजी को सभी आरोपी एकमत होकर पूरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान उनके पॉकेट से 5 हजार भी निकाल लिया. उन्होंने कहा कि आरोपित के साथ जमीन को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है