गोगरी. थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते सोमवार की देर रात चोरों ने नगर परिषद वार्ड संख्या 31 स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की है. मंदिर के पुजारी भगवान झा ने बताया कि गोगरी जमालपुर शहर स्थित पशिखाना से सटे हनुमान मंदिर में सोमवार देर रात चोरों ने मंदिर में रखे चांदी के आभूषण सहित दानपात्र से पैसे लेकर फरार हो गये. मंदिर के पुजारी भगवान झा ने घटना की जानकारी थाना को दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही चोर को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है