16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांयटोला में पुलिया बनने के 14 वर्ष बीत जाने के बावजूद नहीं बन सका एप्रोच पथ

पुलिया का संपर्क पथ नहीं बनने से तकरीबन पांच हजार की आबादी को आवागमन की विषम परेशानियों को झेलना पड़ रहा है.

कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत के चांयटोला गांव से दियारा क्षेत्र को जोड़ने वाले पुलिया का संपर्क पथ नहीं बनने से तकरीबन पांच हजार की आबादी को आवागमन की विषम परेशानियों को झेलना पड़ रहा है. चांयटोला गांव के मध्य विद्यालय के समीप धार में मुख्यमंत्री पुल निर्माण योजना अंर्तगत आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य का उद्घाटन तत्कालीन विधायक विभाष चन्द्र चौधरी ने 29 जुलाई 2010 को किया था. उद्घाटन बाद पुलिया का संपर्क सड़क का निर्माण अब तक खटाई में पड़ा हुआ है. तीन पंच वर्षीय कार्य काल में तीन नये विधायक चुने गये. पर किसी ने पुलिया के संपर्क पथ को बनाने का सुधि नहीं लिया. बीते चौदह वर्षो से चांय टोला सहित आसपास गांवों के एक बड़ी आबादी को पुलिया से गुजरने की सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पायी है. वर्ष के चार महीने लोग दियारा क्षेत्र गंगा तट तक पहुंचने के लिये धार को नाव से पार कर आवागमन करते हैं. धार के पार पच्चीस घरों की आबादी निवास करती है. विवशता में यह आबादी धार को नाव से पार कर आवागमन करने का कार्य करते हैं. धार पार करने के लिये ग्रामीणों ने नाव का व्यवस्था कर रखा है. ग्रामीण घुटकर मंडल, कामदेव मंडल, युगेश्वर मंडल, प्रमोद मंडल, चन्देश्वरी मंडल, शिव नंदन मंडल, मनोज मंडल, नंद लाल मंडल, अशोक शर्मा ने बताया कि पुलिया के संपर्क पथ बनाने के लिए अनेकों बार क्षेत्रीय विधायक, मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया. बावजूद संपर्क सड़क निर्माण का कार्य अब तक संभव नहीं हो पाया है. गांव के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनको इस मांग को सदेव नजर अंदाज करने का कार्य किया गया. चांयटोला के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का संपर्क पथ नहीं होने से चांयटोल गांव सहित आसपास गांव के लोगों को खेती का फसल, पशु चारा को लाने में विकट कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लगभग पांच किलोमीटर की दुरी तय कर दियारा से फसल लेकर गांव पहुंचते हैं. धार के पार दियारा में चांयटोला, चापर दियारा, सधवा, खैरवार टोला, दासो टोला गांवों के किसानों की खेती है. किसानों को पुलिया का संपर्क पथ नहीं बनने से आवागमन की परेशानी उठानी पड़ती है.

चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि संपर्क पथ नहीं बनने पर आगामी विधान सभा चुनाव में सामूहिक रुप से वोट का वहिष्कार किया जायेगा. जनप्रतिनिधि को हमारी समस्या से मतलब नहीं होगा तो हम ग्रामीण मतदान क्यों करेंगे. गांव के लोगों ने कहा कि वर्तमान विधायक से पुलिया के संपर्क पथ निर्माण का मांग किया गया है. बावजूद उस मांग पर विचार कर कार्य नहीं कराया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें