15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में पूरे हफ्ते सताएगी सूखी ठंड, बिहार-यूपी में भी गिरेगा पारा, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी की शुरुआत होने लगी है. ठंड के साथ-साथ कई राज्यों में घना कोहरा भी जम रहा है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी.

Weather Forecast: दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मौसम शुष्क है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में मौसम शुष्क ही रहेगा. दिसंबर महीने की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. यह इस महीने में दिल्ली में पड़ने वाली सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में इस हफ्ते मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं, दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि दिल्ली में दिसंबर के मौसम में बारिश होती है. दिसंबर के अंत तेज बारिश बारिश की संभावना रहती है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की संभावना काफी कम है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि इस सप्ताह बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है. हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 7 और 8 दिसंबर के बीच पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरेगा. इसके कारण कई इलाकों में बादल छा सकते हैं. बारिश की संभावना नहीं है.

यूपी में ठंड के साथ कई इलाकों में रहेगा घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में भी ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार से यूपी के कई इलाकों में पछुआ हवा चल सकती है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि दिन के समय खिली धूप में सर्दी से थोड़ी राहत रहेगी. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी का असर यूपी के कई जिलों में दिखेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में सर्दी में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी छाने की चेतावनी जारी की गई है.

बिहार में बढ़ेगी कनकनी

बिहार में राजधानी पटना समेत 15 जिलों में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने कोहरे के साथ ठिठुरन वाली ठंड की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण समेत कई इलाकों में 4, 5 और 6 दिसंबर को ठंड में इजाफा हो सकता है. वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सीवान, किशनगंज, जमुई, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा और कटिहार में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे का दौर भी जारी रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 10 से 14°C के बीच बना रह सकता है.

झारखंड में कड़ाके की ठंड

झारखंड में भी पारा गिर रहा है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात में तो शीत लहर जैसी स्थिति हो रही है. वहीं सुबह सुबह धुंध छाया रहता है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है. विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के बाद से ठंड में इजाफा हो सकता है. न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

आज कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्से और दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: कैसे संभल पहुंचेंगे राहुल गांधी! रोकने की पुख्ता तैयारी, डीएम ने अधिकारियों को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें