16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. मधुबनी महोत्सव में वॉलीवुड व कलाकारों ने बांधा शमां

मधुबनी महोत्सव के सांध्यकालीन सत्र में वॉलीवुड के कलाकारों एवं स्थानीय मैथिली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से शमां बांध दिया. जूनियर शाहरुख खान ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालिया बटोरी.

Madhubani News. मधुबनी. मधुबनी महोत्सव के सांध्यकालीन सत्र में वॉलीवुड के कलाकारों एवं स्थानीय मैथिली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से शमां बांध दिया. जूनियर शाहरुख खान ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालिया बटोरी. जूनियर शाहरुख खान ने अभिनेता शाहरुख खान के स्टाइल में उनकी फिल्मों के गीत पर जमकर डांस किया. मधुबनी महोत्सव देखने आए दर्शकों के बीच पहुंचकर उनका भरपूर मनोरंजन किया. जूनियर शाहरुख ने फिल्मों के डायलॉग से दर्शकों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में वॉलीवुड की गायिका स्वाति मल्लिक ने अपने गीतों से दर्शकों को नाचने व झूमने को मजबूर कर दिया. गायिका स्वाति मल्लिक ने लगभग डेढ़ घंटे तक स्टेज शो किया. उन्होंने अपने गीत में जाने जां ओ मेरी जां… निशां, निशां, आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाये, बात बन जाये, रात बांकी, बात बांकी, होना है जो हो जाएगा गीत प्रस्तुत सबका मन मोह लिया. दर्शकों की फरमाइश पर स्वाति मल्लिक ने भोजपुरी गीत पनिया के जहाज से पलटनिया लेने अहिअ गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. कवि दिनेश ग्वार ने सूफी गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद मैथिली गीत चल जहियो बजरिया ए राजाजी…. रीमिक्स सहित कई गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया. मंच संचालन राम सेवक ठाकुर एवं सोनी सिंह कर रही थी. महोत्सव में पूनम मिश्रा ने अपने सुमधुर गीतों से दर्शकों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, एडीएम शैलेश कुमार, एसडीओ अश्विनी कुमार जिप उपाध्यक्ष संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें