Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में सोमवार की देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न हो गयी. इस बार आठ पंचायतों में से सात पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जनता ने नये चेहरे पर भरोसा जताया है. डरहार से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी को प्रल्हाद कुमार ने 13 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. वहीं उघरा-महापारा से हरिनारायण यादव ने निवर्त्तमान पैक्स अध्यक्ष अवधेश यादव को 98 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. खैरा से रंजीत कुमार सिंह ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह को 119 मतों से पराजित कर दिया. पिड़री से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने 957 मतों से देवेंद्र यादव को पराजित किया. विउनी-अंदामा से नूतन सिंह ने घनसुंदर सिंह को 225 मतों से हर दिया. हरिपट्टी से 350 मतों से सुनील कुमार विजयी रहे. उघरा से संजीव कुमार झा ने 706 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 294 से पीछे छोड़ जीत हासिल की. इधर मनियारी से विजय यादव अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गये. सुरक्षा व्यवस्था में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अश्वनी कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष अबूजर हुसैन अंसारी के अलावा दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष कर्मी मौजूद थे.
पैक्स अध्यक्ष पद के 38 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
बहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बता दें कि पघारी, हरहच्चा, धनौली, हथौड़ी उत्तरी, बघौनी, अटहर दक्षिणी, बिठौली, सुसारी-तुर्की, हावीडीह दक्षिणी, हावीडीह मध्य, बलिगांव, भच्छी, इनाई, मेटुनियां, जोरजा सहित 15 पंचायतों के 51 बूथों पर अध्यक्ष पद के 38 व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के 193 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतपेटी में बन्द कर दिया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि 30,449 यानी 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बुधवार को मतों की गिनती करायी जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को रखा गया है.पैक्स चुनाव में 48.37 फीसदी वोटरों ने किया मतदान
हनुमाननगर. प्रखंड के नौ पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव में 48.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें नरसरा में 842 मतदाताओं में 446 ने वोट डाले. इसी प्रकार डीहलाही में 2616 में 1137, नेयाम-छतौना में 2365 में 1272, थलवाड़ा में 2343 में 923, सिनुआरा में 1685 में 889, गोढ़ियारी में 1984 में 754, रामपुरडीह में 2377 में 1433, गोदाईपट्टी में 2314 में 880 तथा पटोरी में 2161 मतदाताओं में 1305 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 18 हजार 687 मतदाताओं में 9039 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार ने बताया बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए 11 टेबल लगाये गये हैं. पहले चक्र मे गोढ़ियारी, गोदाईपट्टी व डीहलाही तथा दूसरे चक्र में थलवाड़ा, नरसरा, नैयाम-छतौना और तीसरे चक्र में पटोरी, रामपुरडीह व सिनुआरा पंचायत की मतगणना होगी.पोखराम दक्षिणी में हुआ सर्वाधिक 66.84 प्रतिशत मतदान
बिरौल. प्रखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 27 हजार 388 मतदाताओं में 13 हजार 881 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पांच हजार 883 महिलाएं और सात हजार 998 पुरुष शामिल हैं. मतदान प्रतिशत 50.68 रहा. चुनाव में 62 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 14 पैक्सों के लिए मतदान हुआ. इसमें पोखराम दक्षिणी में सबसे अधिक 66.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं लदहो में 60.27 प्रतिशत, अरगा-उसरी में 59.67 प्रतिशत, रोहार-महमूदा में 55.46 प्रतिशत, इटवा-शिवनगर में 52.39 प्रतिशत, कमरकला में 51.74 प्रतिशत, बिरौल में 51.63 प्रतिशत, नेउरी में 50.73 प्रतिशत, पोखराम उत्तरी में 50.99 प्रतिशत,सहसराम में 49.34 प्रतिशत, अकबरपुर बेंक में 43.92 प्रतिशत, पड़री में 43.50 प्रतिशत, पटनिया में 43.39 प्रतिशत और कहुआ में सबसे कम 37.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और निर्धारित समय तक चली. मतदान के दौरान एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी, जोनल अधिकारी डीसीएलआर युनूस अंसारी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने में सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है