पटना. पटना जिले में आठ प्रखंडों अथमलगोला, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, बिक्रम, मोकामा, बेलछी व घोसवरी में 50 पैक्सों के लिए 125 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को सुबह सात बजे से वोट डाले गये. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक 41544 वोटरों ने वोट डाले. मतदान की अवधि के बाद भी लाइन में लगे वोटरों को वोट डालने की अनुमति दी गयी. कुल वोटर 72518 में 57.29 प्रतिशत वोटरों ने अपने मतों का उपयोग किया. वोटों की गिनती बुधवार को सुबह आठ बजे से होगी. आठ प्रखंडों में कुल 67 पैक्सों में 16 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. बख्तियारपुर प्रखंड के घोसवरी प्राथमिक कृषि साख समिति में चुनाव नहीं हुआ. बाकी 50 पैक्सों के लिए चुनाव हुआ. सुबह सात बजे ही मतदान केंद्रों पर वोटर पहुंचने लगे थे. कहीं-कहीं मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें रहीं. सुबह नौ बजे तक कुल 72518 वोटरों में 6983 वोटरों ने अपने वोट डाले. वोट डालने का प्रतिशत 9.63 प्रतिशत रहा. इसके बाद वोट डालने का प्रतिशत बढ़ता गया. पूर्वाह्न 11 बजे तक 16931 वोटर यानि कुल वोटर का 23.35 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 28015 वोटर यानि कुल वोटर का 38.63 प्रतिशत, अपराह्न तीन बजे तक 36654 वोटर यानि कुल वोटर का 50.54 प्रतिशत वोट डाले गये थे. मतदान की समाप्ति साढ़े चार बजे तक 41544 वोटरों ने वोट डाले. कुल वोटिंग का प्रतिशत 57.29 रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है