Dhanbad News:जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर निवासी जीतपुर के सेलकर्मी सह कांग्रेस नेता मो इस्लाम अंसारी की बाइक की डिक्की तोड़ कर चोरों ने एक लाख रुपये चोरी कर ली. घटना डिगवाडीह मस्जिद के बाहर हुई. इस संबंध में भुक्तभोगी ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है.
मस्जिद के बाहर बाइक खड़ी कर नमाज पढ़ने गये थे मो इस्लाम
उक्तभोगी मो इस्लाम ने पुलिस को बताया कि एसबीआइ की डिगवाडीह शाखा से मंगलवार को घरेलू कार्य के लिए एक लाख रुपये की निकासी की. रुपया बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके बाद घर जाने के क्रम में डिगवाडीह मस्जिद के बाहर बाइक खड़ी कर नमाज पढ़ने अंदर गया था. करीब 15 मिनट के बाद नमाज़ पढ़कर निकला, तो बाइकी की डिक्की का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे रुपये गायब थे. उसने स्थानीय लोगों से इस बाबत पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद जोड़ापोखर थाना पहुंच कर शिकायत की.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है