15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : बच्चों ने हिंदी, नागपुरी गीतों की धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा

संत जेवियर बालक मध्य व उच्च विद्यालय चाईबासा में मना जेवियर डे

चाईबासा.संत फ्रांसिस जेवियर की याद में संत जेवियर बालक मध्य व उच्च विद्यालय चाईबासा में बुधवार को धूमधाम से जेवियर डे मनाया गया. अतिथियों ने संत फ्रांसिस जेवियर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व सुबह रोमन चर्च में मिस्सा पूजा और विशेष प्रार्थना की गयी. विद्यालय के फादर यूजिन एक्का ने स्वागत भाषण ने दिया. समारोह में बच्चों ने अलग-अलग दल में मंच के सामने से मार्च पास्ट करते सभी निकले. फिर अलग से पूरे मैदान में शारीरिक व्यायाम का कार्यक्रम हुआ.

विद्यालय के बच्चों ने हिंदी, नागपुरी आदि गीतों की धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया. वहीं, बैंड पार्टी का आकर्षक डिस्पले किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से बच्चों के बीच क्वीज, वाद-विवाद व गीत-संगीत प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का, विद्यालय के सचिव फादर निकोलस केरकेट्टा के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया.

जिज्ञासा आपको सफलता की सीढ़ी की ओर ले जाती है : एक्का

मुख्य अतिथि श्री एक्का ने कहा कि जिज्ञासा आपको सफलता की सीढ़ी की ओर ले जाती है. समय का सदुपयोग व अच्छी संगति आपको सफलता की चोटी पर पहुंचाती है. मौके पर सिस्टर कोरनेलिया, विद्यालय के सचिव फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्तीन कुल्लू, फादर लिनुस, फादर पौलूस बोदरा, फादर एडवर्ड सलताना, ब्रदर अरनोलड, ब्रदर अनिल कुजूर, सिस्टर जयमती, शिक्षक केदार प्रधान, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें